किसानों को हर संभव मदद का किया ऐलान
स्वार. मंगलवार को बहु-उद्देश्य प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति रहमतगंज पर सदस्यता महाअभियान के कैम्प में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को सहकारिता की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ कहा की किसान फसल बीमा योजना का भी लाभ उठाएं और समय-समय पर उर्वरक फसलों के लिए ले जाए।
इस मौके पर समिति के सभापति पवन शर्मा ने कहा की किसानों का हर संभव ध्यान रखा जाएगा। किसानों को हर परेशानी से बचाया जाएगा। किसी भी कीमत पर किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा और किसानों को समिति से पूरी सुविधा दी जाएगी। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर दीप गोयल चेयरमैन बी-पैक्स पवन कुमार सहित बशीर , विजेन्द्र सैनी , मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र मौर्य , किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुनील मौर्य , प्रीतम सैनी , रमेश भगत , रामनाथ प्रजापति, शान्ति मौर्य , सचिव महेश चौहान , सहित क्षेत्र के अनेको किसान उपस्थित रहे।