रामपुर/टांडा
रविवार को जनपद रामपुर की कोतवाली टांडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम चरस व एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना टाण्डा पर निम्न अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
कोतवाली टांडा सुरेंद्र सिंह पचौरी ने पकड़े गए आरोपियों के नाम गुलफाम पुत्र अफसर निवासी खिजरपुर थाना अजीमनगर जनपद रामपुर,दिलावर पुत्र वसीर निवासी ग्राम खिजरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर, नदीम पुत्र अकरम निवासी ग्राम टोडीपुरा थाना टाण्डा जनपद रामपुर, मेंहदी हसन पुत्र अहमद हसन निवासी ग्राम रैका नगला थाना टाण्डा जनपद रामपुर बताया है। पुलिस कि कारवाई से अन्य धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं टांडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।