समझौते में दिया चेक भी निकला फर्जी, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
स्वार. क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर निवासी विपिन कुमार पुत्र जीवनलाल एवं गडरियोवाला के निवासी हरिओम पुत्र बाबूराम ने ग्राम गददी नगली ने रंजीत एवं अंकित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उक्त ग्राम वासियों ने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख साठ हजार रुपए लिए थे।
लेकिन उनकी नौकरी नहीं लग पाई। जिसके संबंध में बीते 3 सितंबर को उपनगर मसवासी पुलिस चौकी प्रभारी के सामने दोनों पक्षों में समझौता हुआ था। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक बाजपुर का चेक रंजीत ब अंकित दोनों भाइयों ने मुनेश के नाम दिया था।
लेकिन जब वह बैंक में चेक को लेकर पहुंचे तो बैंक ने वह फर्जी बताया गया। जब पीड़ितों ने चेक के बाबत दोनों भाइयों से पूछा तो वह जान से मारने पर आमादा हो गए और गंदी-गंदी गालियां दी। पीड़ितों ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कई कार्रवाई की मांग की है ।