12.1 C
New Delhi
Tuesday, January 21, 2025

विधायक शफीक अहमद अंसारी ने वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती।

Must read

टांडा/रामपुर
34 स्वार टांडा विधानसभा से अपना दल एस के विधायक शफीक अहमद अंसारी ने अपने कैम्प कार्यालय/निवास निकट भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर रोड स्वार पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती अवसर पर पटेल जी की फोटो पर मालाएं एवं पुष्प अर्पित किए विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है।

31 अक्तूबर 1875 को सरदार पटेल का जन्म हुआ था। उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है। सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने आजाद भारत में बिखरी हुई रियासतों का विलय करते हुए एकता के सूत्र में बाधा। इस कारण 31 अक्तूबर के दिन प्रतिवर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री थे।

वह त्याग और बलिदान की मिसाल भी थे महात्मा गांधी के कहने पर सरदार पटेल ने प्रधानमंत्री की रेस से अपना नाम वापस ले लिया इस मौके पर हामिद अल्वी, नब्बू, रागिब हुसैन, राशिद, अली हसन, इरफान अल्वी, इदरीश खां, नंदराम, इलियास, सर्वेस, शाहनवाज खान, अनवर, नादिर, दीपक कुमार नगर, ठाकुर नूर हसन, सौरभ, राशिद अल्वी, विशाल ,मोहम्मद आसिफ मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article