स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव मिलक नौखरीद में शार्ट सर्किट से किराना स्टोर की दुकान में आग लग गई। जिसमें हजारों का माल जलकर राख हो गया। बताते चलें की शुक्रवार की देर रात मिलक नौखरीद में सुल्तानपुर पट्टी मार्ग पर मोहम्मद अकरम अपने किराना स्टोर की दुकान को बंद करके घर चला गया।
इसी दौरान दुकान में शार्ट सर्किट हो गया जिससे किराना सामान में आग लग गई और कुछ ही देर में काफी सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने दुकान में धुआं उठता देख मामले की जानकारी दुकान स्वामी को दी। दुकान स्वामी ने दुकान खोल कर देखा तो काफी सामान जल चुका था। काफी देर मशक्कत के बाद किसी तरह में आग पर काबू पाया। वहीं दुकान की बिजली बंद कराई गई। लेकिन जब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था।