दढ़ियाल,,,
सड़क हादसे में घायल हुए प्रधान के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल था। वहीं गांव में हर आंख नम हो गईं।
समाचार लिखे जाने तक शव को सुपुर्दक ए खाक कर दिया गया है।
ध्यान रहे कि दढ़ियाल क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी जावेद अली वर्तमान में गांव के प्रधान हैं। बुधवार को जावेद अली के पिता अकबर अली किसी काम से दढ़ियाल आय थे।
अपना काम समाप्त करने के बाद वह दोपहर बाद अपने घर को जा रहे थे। जैसे ही वह काशीपुर मार्ग पर रतन पेट्रोल पंप ओर गांव रामपुर धम्मन के बीच में पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन चालक ने अकबर अली की बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे वह दूर जा गिरे जबकि वाहन चालक मौका पाकर वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया था ।जबकि सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजन अच्छे उपचार के लिए लिए घायल अकबर अली को उत्तराखंड के काशीपुर ले गए ।जहां पर उनका इलाज चल रहा था।
बीती बुधवार कि रात को अकबर अली ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल था। वही गांव में हर आंख नम हो गईं।