दढ़ियाल,,
टांडा बाजपुर मार्ग पर रविवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि वाहन की तलाश में जुट गई है।
जानकारी अनुसार बताया जाता है कि थाना टांड़ के गांव चक गजरौला निवासी विजित पुत्र चंद्रभान किसी काम से बाजपुर जा रहा था। जैसे ही युवक टांडा बाजपुर मार्ग पर जटपुरा के पुलिया के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक दूर जा गिरा और मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। जबकि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया ।सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंच गए।
रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल था वहीं सूचना पाकर दड़ियाल चौकी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार सवार की तलाश में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया जिसे खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।वहीं युवक वर्तमान में बाजपुर रह रहा था।