रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी स्थित सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई। इस दौरान प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को पटेल के जीवन संघर्षों, तथा रियासतों के एकीकरण में उनके योगदान के बारे में बताया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय प्रकाश दीक्षित ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शब्द की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए तथा राष्ट्र को सुदृढ़ करने के लिए एक विशेष अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी सभी को मिलकर अखण्ड भारत की परिकल्पना को साकार करना होगा।
इस दिवस को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया साथ ही” रन फार यूनिटी” का भी आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यालय के अध्यापक डॉ. योगेश चन्द्र परगाई ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर शिशुपाल सिंह, मिठाई लाल, प्रदीप सिंह सुरज सिंह, विजय यादव, धर्मपाल सिंह, विरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुमार गणेश दत्त जोशी, अशोक चौहान, दिनेश सिंह, विकास देवल, निर्मल कौर, गुरविन्दर कौर, सीमा करुणा चौहान आदि उपस्थित रहे।