Home शिक्षा सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को वितरित...

सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को वितरित किए गर्म स्वेटर

0
541

प्रधानाचार्य ने परीक्षा के दौरान ठंड से बचने के बताए उपाय
स्वार. क्षेत्र के उपनगर स्थित इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किए। इसके साथ ही ठंड से बचने के उपाय भी बताए।
गौरतलब हो की ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसका असर विधालय जाने वाले छात्र छात्राओं पर ज्यादा दिखाई देता है। विधालय में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को राहत प्रदान करने के लिए क्षेत्र के विधालय में सराहनीय कार्य किया गया। उपनगर मसवासी स्थित सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा० अजय प्रकाश दीक्षित ने भयानक कोहरे व कड़कड़ाती ठंड को ध्यान में रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा तथा गृह परीक्षा में ठण्ड से स्वयं को सुरक्षित रखने का सुझाव दिए।

इस अवसर पर शिशुपाल सिंह चौधन, विपिन कुमार चौहान, दिनेश सिंह चौहान, योगेश चन्द्र परगाई, धर्मपाल सिंह चौहान, देवेन्द्र वर्मा, तुफैल अहमद व विकास देवल, करुणा चौहान, निर्मल कौर, गुरपिन्दर कौर व सीमा कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here