अग्निशमन के अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण
स्वार. उपनगर मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में उत्तर-प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा संस्था के तत्वाधान में कालेज स्कूल के विद्यार्थियों को आग बुझाने की कला सिखाई गयी। स्टेशन प्रभारी नरेश कुमार ने छात्रों को बताया कि ज्वलनशील पदार्थ आक्सीजन तथा उष्मा तीनों की के मिश्रण से आग जलती है।
यदि इन तीनों में से किसी एक का भी अभाव होगा तो आग नहीं जलेगी। फायरमैन सुनील कुमार ने छात्रों को डेमो दिखाकर बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर में आग लग जाय तो उसे एक बाल्टी के माध्यम से तथा अग्निशमन यंत्र के माध्यम से बुझाया जा सकता है। इस दौरान अग्निशमन एवं आपात सेवा संस्था के वीरेन्द्र कुमार, सोहनवीर, पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० अजय प्रकाश दीक्षित ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि (अग्निशमन) आग बुझाना एक कला है। जिसे प्रत्येक विद्यार्थी को सीखना चाहिए। जिससे कि घरों, विद्यालयों या अन्य किसी भी स्थान पर होने वाले हादसों से बचा जा सके। इस अवसर पर प्रदीप चौहान, विपिन चौहान, योगेश चन्द्र, राजसिंह, दिनेश चौहान, मो० इलियास, करुणा चौहान, निर्मल कौर, गुरपिन्दर कौर, सीमा आदि अध्यापक उपस्थि रहे।
फायरमैन पंकज शर्मा ने बताया कि किसी भी अग्निशमन सम्बन्धित स्थिति की सूचना के लिए सीयूजी नम्बर- 7839 861637 है।आपदा प्रबन्धन के मास्टर ट्रेनर सतेन्द्र कुमार ने भी छात्रों को आपदा से बचने के उपाय बताए।