प्रभात फेरी के बाद सभी अध्यापकों, छात्र-छात्राओ चलाया सफाई अभियान
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी स्थित सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी के उपरान्त सभी अध्यापकों, छात्र-छात्राओ ने मिलकर विद्यालय में साफ-सफाई का अभियान चलाया। तदुपरान्त विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय प्रकाश दीक्षित ने बताया कि जितनी आवश्यकता जीवन में अध्ययन की है, उतनी ही आवश्यकता स्वच्छता की भी है।
स्वच्छ वातावरण में ही अध्ययन-अध्यापन से सम्बन्धित सभी कार्य कुशलतया किये जा सकते हैं। कार्यक्रमोपरान्त विधार्थियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन चौहान, देवेन्द्र वर्मा, योगेश चन्द्र, गणेश, लक्ष प्रकाश, प्रदीप चौहान, कुमार सम्भव, अशोक बाबू, सुनील गौतम, विकास देवल, करुणा, चौहान, निर्मल कौर, सीमा आदि अध्यापकों तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।