स्कूल की प्रधानाचार्य ने मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी में बिजारखाता स्थित सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक जयवर्धन मौर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्कूली छात्र छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया।
जिसके बाद विधालय की प्रधानाचार्य आंचल मौर्य ने देश के अमर शहीदों के वालिदान की संघर्षमय जीवन शैली के बारे में बताया। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण व हर घर तिरंगा फहरा कर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं शिखा, पायल, दलजीत, शाइस्ता, नूरअफसा, शना, राजविंदर, लक्ष्मन आदि समस्त स्टाफ व स्कूली छात्र छात्राएं शामिल रहीं।