छात्र छात्राओं ने विधालय परिसर में ही तैयार की राखियां
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. रक्षा बंधन के पर्व के चलते क्षेत्र के गांव स्थित सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में छात्र छात्राओं ने रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएँ भी सम्मिलित रहीं।
मंगलवार को क्षेत्र के गांव बिजारखाता स्थित सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में राखी प्रतियोगिया आयोजित की गई। जिसके चलते सभी छात्र छात्राएं रखी बनाने का मेटेरियल लेकर स्कूल पहुंच गए।
जिसके बाद छात्र छात्राओं के द्वारा विधालय परिसर में ही राखियों को बनाया गया। जिसके बाद छात्राओं ने छात्रों को राखी बांध कर रक्षा बंधन पर्व मनाया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य आंचल मौर्य, शिखा वर्मा, पायल गुप्ता, नूर अफसा, सना फातिमा, प्रीति, शहिस्ता, राशिदा बेगम आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।