स्वार. उपनगर मसवासी के मौहल्ला भूबरा में हजरत भोलाशाह का 130 बा सालाना उर्स धूमधाम के साथ मनाया गया। कव्वाल पार्टी ने नातिया कलाम पड़ा। रात भर लोग कव्वालियों की धुन में मशगूल रहे और भोला शाह मियां की शान में कव्वालियां प्रस्तुत की गई। हजरत भरोसा मियां के 130 वे सालाना उर्स के मौके पर तमाम जायरीन ने दरगाह पर हाजिरी देकर चादर पोशी की ओर मन्नत मांगी।
बुधवार की देर रात कब्बाल मखदूम मियां एंड पार्टी ने हजरत की शान में नातिया कलाम ए पाक पेश किया। जिसको लेकर जायरीन मंत्र मुग्ध हो गए और नातिया कलाम पर झूम उठे। देर रात तक महफिल ए शमा चलती रही कड़ाके की ठंड के बावजूद भी तमाम जायरीन कव्वाली सुनने के लिए दरगाह पर जमे रहे।
रविवार सुबह को फजर की नमाज के बाद दरगाह पर कुल शरीफ काpp आयोजन किया गया और शिरनी तकसीम की गई। कुल शरीफ में तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी गई और लोगों से अल्लाह के बली के रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर अंजुमन कमेटी के लोगों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।