Home क्राइम हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालकों ने सरकार के खिलाफ...

हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, गैस आपूर्ति ठप करने की चेतावनी

0
366

स्वार. हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों इसे काला कानून बताते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से इस काले कानून को वापस लेने की मांग की है।
सोमवार को पट्टी कलां के बॉटलिंग गैस प्लांट से जुड़े तमाम वाहन चालकों में हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सरकार यह काला कानून का प्रस्ताव लाकर सरकार वाहन चालकों का उत्पीड़न कर रही है। इस काले कानून को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गैस कैप्सूल और ट्रकों से जुड़े तमाम चालकों और परिचालकों ने सरकार के इस कानून की मुखालफत की है। कहा की सरकार वाहन चालकों को भी नहीं बख्श रही है।

इस कानून से वाहन चालक बर्बाद हो जाएंगे और उनकी घर गृहस्थी भी खत्म हो जाएगी। वाहन चालकों ने काफी देर तक पट्टी कला खटीमा पानीपत संपर्क मार्ग पर हंगामा और प्रदर्शन किया। चालक वाहनों को बाटलिंग गैस प्लांट के समीप खड़ा कर दिया और हड़ताल पर चले गए। वाहन चालकों का कहना था जब तक सरकार इस काले कानून को वापस न लेगी। तब तक वह वाहन नहीं चलाएंगे और गैस की आपूर्ति भी ठप करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन करने वालों में धारा सिंह, हरदेव सिंह, मस्तान सिंह, अमरजीत सिंह, अनोख सिंह, अमित कुमार, दीपक, सुरेश कुमार, त्रिलोचन सिंह, गोपी सिंह, आदि शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here