मसवासी में नवनिर्मित कान्हा गौशाला के शुभारंभ पर पहुंचे मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने जनता से गौसंरक्षण में सहयोग की अपील की
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. मंगलवार को नगर पंचायत मसवासी में निर्मित कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का सांसद घनश्याम सिंह लोधी, मण्डलायुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने उदघाटन किया
सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौ-शालाओं का बडे पैमाने पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जनपद में भी गौ-आश्रय स्थल बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने मवेशियों को आवारा न छोड़े। हमें अपने पशुओं की देख-भाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अच्छी नस्ल की गाय भी अनुदान में प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इन 6 सालों में कई योजनाएं चलाकर आमजनों को लाभान्वित भी किया गया। मण्डलायुक्त मुरादाबाद ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप मण्डल में गौ संरक्षण के लिए वृहद गौ संरक्षण केंद्र और अस्थाई गौशालाएं संचालित हैं।
उन्होंने गौ संरक्षण को लेकर सरकार की नीति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। एम कहा की सरकार के दिशा निर्देशों के चलते कान्हा गौशालाओं का निर्माण किया गया है। जिससे की कोई भी गौवंशीय पशु निराश्रित नहीं रहेगा। सभी गौवंशीय पशुओं को पूरा संरक्षण दिया जा सकेगा। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल के द्वारा कान्हा गौशाला का निर्माण करा निराश्रित गौवंशीय पशुओं को संरक्षण का कार्य बेहद सराहनीय है। नवनिर्मित कान्हा गौशाला में गौवंशीय पशुओं की देखरेख व खाने पीने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हैं। अब क्षेत्र में कोई भी पशु निराश्रित नहीं रहेगा। वहीं पशु पालकों से अपील करते हुआ कहा की वे पशुओं को पालने में असमर्थ हैं तो उन्हें गौशाला पहुंचा दें। चोरी छिपे सड़क पर गौवंशीय पशुओं को न छोड़ें। चेतावनी देते हुए कहा की चोरी छिपे गौवंशीय पशुओं को छोड़े जाने की शिकायत पर पशु पालकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं अधिकारियों द्वारा पशु गणना की भी तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। जिसके बाद गौवंशीय पशुओं को चोरी छिपे छोड़ने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार ने कहा की गौवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए सरकार के द्वारा हर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, नेताओं, व्यापारियों सहित आमजन का भी योगदान बेहद जरूरी है। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने गौशाला में पल रहे गौवंशीय पशुओं को गुड़, चोकर भी खिलाया। कार्यक्रम के समापन के बाद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सभी के लिए प्रतिभोज की समुचित व्यवस्था को गई।