14.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

अधिवक्ताओं ने उप-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Must read

कार्यालयों में फैले भ्रटाचार सहित विभिन्न समस्याओं से उप-जिलाधिकारी को करवाया अवगत

रामपुर. स्वार.
Reporter – Vaun Jain

सार

बार वेलफेयर एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष और सचिव के नेतृत्व में उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने अधिकांश पटल पर भृष्टाचार फैलने का आरोप लगाते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं से उप-जिलाधिकारी को अवगत कराया है। वहीं शिष्टमंडल में पहुंचे वकीलों को उप-जिलाधिकारी ने शीघ्र ही समस्याएं दूर कराए जाने का आश्वासन दिया है।

विस्तार से

सोमवार को बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एम ज़हूर खां और सचिव जावेद अख्तर अंसारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार से मिला। जहां अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने बताया कि अधिकांश पटल पर भृष्टाचार चर्म सीमा पर है। जिसमें तीन वर्षों से अधिक अवधि के जमे लेखपालों व बाबुओं का अन्य तहसीलों में ट्रांसफर, राजस्व अभिलेखों में खतौनी की दुरुस्ती, दाख़िल ख़ारिज की पत्रावलियों में अकारण देरी, रियल टाइम खतौनी के बहाने पत्रावलियों एवं अन्य परवानों में देरी, आसामी की कार्यवाही शासन की मंशानुसार सरल रुप से निपटाने, लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों के पास प्राइवेट लड़को की भरमार और अनुचित धन वसूली, तथा धारा 24 की पत्रावलियों कई कई वर्षों से लंबित पड़ी होने, नए मुकदमों के दायरे में देरी सहित अन्य समस्याओं का आरोप लगाया है। जिसके बाद हुई वार्ता के दौरान अधिवक्ताओं को उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार और तहसीलदार अवनीन्द्र शुक्ला ने शीघ्र ही समस्याएं दूर कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पूर्व बार अध्यक्ष पंकज कुमार जोशी, पूर्व सचिव राशिद खां प्रथम, वरिष्ठ वकील इरशाद अहमद, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, राशिद खां, मोहम्मद जुनैद, नोशाद आलम, सिराज अहमद, आसिफ़ अंसारी, पवन कुमार, सलीम अहमद, महेन्द्र सिंह सागर, आरिफ़ अल्वी, हैसाम खान, मोहम्मद शादाब तथा फरीद अहमद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article