तेंदुए की तलाश में वन विभाग के अधिकारियों ने खंगाला जंगल, नहीं मिले पदचिन्ह
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. रामपुर
स्वार क्षेत्र के गांव खेतों में तेंदुआ के देखे जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने कांबिंग की। लेकिन कोई तेंदुए का कोई साक्ष्य नहीं मिला। हालांकि वन विभाग लगातार नजर बनाए रखेगा।
बताते चलें कि बीते दिनों क्षेत्र के गांव शिवनगर लोहर्रा के जंगल ने तेंदुए के देखे जाने की सूचना पर वन विभाग को दी गयी।
जिसके चलते एसडीओ उमेश चंद्र पाठक, रेंजर मुजाहिद हुसैन, वन दरोगा शील कुमार ने पूरे जंगल में कांबिंग की लेकिन तेंदुए के कोई भी पदचिन्ह दिखाई नहीं दिया।
लेकिन सतर्कता के चलते वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। एसडीओ उमेश चंद्र पाठक ने बताया कि तेंदुए को देखे जाने कि सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली हमने वन कर्मियों सहित कांबिंग की। फिलहाल तेंदुए के पदचिन्ह नहीं मिले हैं।
वन विभाग ने गाँव के लोगों को यकीन दिलाया है और वन-कर्मियों को लगातार क्षेत्र में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साक्ष्य मिलने पर पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाएगा।
नूंह में बुलडोजर पर हाईकोर्ट ने लगाया ब्रेक, स्वत: संज्ञान लेकर हरियाणा सरकार से मांगा जवाब