रिपोर्टर मोहम्मद फहीम
दढ़ियाल,,
नगर सहित क्षेत्र के गांवो में तहसील प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों ने मस्जिदों व मंदिरों से ऐलान करा कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। कोसी किनारे जंगलों में चारा आदि लेने के लिए न जाने की हिदायत दी है।
कुमाऊं की पहाड़ियों पर पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। जबकि मैदानी इलाकों में भी 24 घंटे से बारिश हो रही है।
कुमाऊं की पहाड़ियों पर हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलने लगा है।
बारिश होने के कारण कोसी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कोसी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही रविवार को तहसील प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोसी किनारे बसे गांवों के लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने गांव गांव में मंदिरो व मस्जिदों से कोसी किनारे बसे गांववासियों को सावधान रहने की अपील की है।
गांववासियों से कोसी किनारे खेतों से जानवरो के लिए चारा न लाने व खेतो पर न जाने की हिदायत दी है। किसी भी समय कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी है। वहीं ऐलान के बाद नगर सहित क्षेत्र के गांव रामपुर धम्मन, अकबराबाद, सूरजपुर, जमालगंज, चौखंडी, माजा फार्म, लोदीपुर नायक, घोसीपुरा, सीटला, महुआ खेड़ा,मुवाना आदि गांवो के लोगो में बाढ़ को लेकर हलचल पैदा हो गई है।