चार युवक तमंचे और चाकू के साथ गिरफ्तार, ठेके से चोरी हुई शराब भी बरामद, भेजा जेल
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी में बाजपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे तोड़कर कर्मियों को धमकाने के मामले में पुलिस ने चारों नकाबपोस बदमाशों को तमंचा और चाकू सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर बॉर्डर स्थित देशी ठेके से कूमल लगाकर चोरी की गई, शराब की पेटियां भी बरामद हुई है।
पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें की मसवासी चौकी क्षेत्र के बाजपुर मार्ग पर सुमन पेट्रोल पंप है। इस पंप पर बीते शुक्रवार की देर रात दो बाइक सवार चार युवकों ने पंप का केबल खुलवाने का प्रयास किया था और पंप कर्मियों के साथ गाली गलौज की थी।
यही नहीं नकाबपोश युवकों ने कर्मचारियों को अवैध असलहे दिखाते हुए जानलेवा धमकी भी दी। लेकिन कर्मचारियों द्वारा गेट न खोलने पर नाजबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे भी तोड दिए थे। इस मामले में पंप स्वामी ओम प्रकाश निवासी रोशन बाग शहर रामपुर ने अज्ञात के खिलाफ स्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुख्य मार्ग पर घटित घटना पर चौकी पुलिस सहित कोतवाली पुलिस सक्रिय हो नकाबपोश बदमाशों की पहचान करने में जुट गई। इस मामले में तलाश शुरू की और आरोपियों को मिलक खोद चौराहे के निकट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक दिवाकर पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम सेमरा लाडपुर, गुरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी कुंदनपुर, मनीष कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह मिलक खरीद, आदिल पुत्र शाहिद निवासी घोसीपुरा, थाना स्वार को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
तलाशी लेने पर इनके पास से दो देसी तमंचा 12 बोर चार कारतूस दो नाजायज चाकू बरामद हुए इसके अलावा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर खुशहालपुर के खेत से ग्यारह देसी शराब की पेटी 26 आदद देसी शराब के पब्बे और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद होने के साथ एक अदद सरिया एक छोटी हथौड़ी और आधार, लाइसेंस, देसी शराब की छाया प्रीति को बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला की बरामद शराब बाजपुर दौराहा बॉर्डर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान में कूमल लगाकर चोरी की गई थी।
मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं वृक्ष – शफीक अहमद अंसारी
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मसवासी चौकी इंचार्ज अजय शर्मा, बबलू चौधरी, आबिद अली, प्रदीप कुमार, जय सिंह ,आदि शामिल रहे।
https://twitter.com/dfn2023/status/1690731155895861248?t=pCECSu5r0w7fHtktGs9YPQ&s=19