उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. गुरुवार को क्षेत्र के उपनगर मसवासी के मौहल्ला भूबरा स्थित आदर्श जूनियर हाई स्कूल में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।
जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रिंस गुप्ता जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 14 अगस्त 1947 को भारत माता के धार्मिक आधार पर दो टुकड़े हुए। जिसके परिणाम स्वरूप लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आजादी से पूर्व एक दिन में इतनी बड़ी कुर्बानी देकर, हमें आजादी मिली।
कोसी नदी में नहाने के लिए गया छात्र डूबा, तलाश जारी
जिसका जश्न पूरा देश 15 अगस्त के रूप में मनाता है। परंतु विघटन का दर्द इस जश्न से भी गहरा है। इस जख्म को भरने के लिए विश्व हिन्दू परिषद व उसके सहयोगी संगठन बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता अखण्ड भारत निर्माण के लिए संकल्पित है। अंत में उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिला मंत्री विहिप अमृत गौड़,मयंक शर्मा,अर्जुन गुप्ता,विनय गुप्ता, सौरभ मौर्य, आकाश मौर्य, विक्की, रवि मौर्य आदि मौजूद रहे।
https://twitter.com/dfn2023/status/1692197264549454037?t=-tnwmp6gm7kFIXVwZoKSZQ&s=19