शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्टर मोहम्मद फहीम
दढ़ियाल,,,
चौकी क्षेत्र के गांव में कोसी नदी किनारे एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में यह सूचना गांव में पहुंची तो गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचना शुरू हो गए। वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि चौकी क्षेत्र के गांव अकबराबाद के जंगल में मन्नत क्रेशर के पीछे कोसी नदी किनारे गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे किसान व मजदूर खेतों पर जा रहे थे, तो उनको कोसी नदी किनारे एक शव युवक का पड़ा हुआ दिखाई दिया।
बारिश के कारण उफान पर बीहड़ का नाला, गढ्ढा कॉलोनी में घुसा पानी
कोसी नदी किनारे युवक का शव देखकर किसानों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना पाकर गांव के तमाम लोग मौके पर जमा होने शुरू हो गए। वहीं दूसरी ओर सूचना पाकर सीओ ओमकार नाथ शर्मा,कोतवाल सुरेंद्र पचौरी, चौकी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वही चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि युवक की उम्र 22 साल के करीब होगी। शव दो से तीन दिन पुराना है। शव ऊपर से कोसी नदी में बहकर आया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्ट मार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।https://twitter.com/dfn2023/status/1693657476988911616?t=9phqfUCVIAKz8WEafWf5Lg&s=19