Home देश विदेश रीढ़ की हड्डी होता है देश का व्यापारी – उमेर अंसारी

रीढ़ की हड्डी होता है देश का व्यापारी – उमेर अंसारी

0
विधायक शफीक अहमद अंसारी पुत्र उमेर अंसारी ने फीता काटकर उद्धघाटन किया

वरुण जैन-ब्यूरो रामपुर

स्वार.
शनिवार को 34 स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी पुत्र उमेर अंसारी ने कोतवाली रोड, मेन मार्केट पर स्थित वारसी लेडीज गारमेंट्स का फीता कटकर उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर उमेर अंसारी ने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी हैं। व्यापारी देश के विकास में बहुत बड़ा हाथ है। इसलिए व्यापार की उन्नति होनी चाहिए।
व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए उनके पिता विधायक शफीक अहमद अंसारी हर संभव प्रयास करेंगे। व्यापारी निडर होकर अपने कारोबार पर ध्यान दें।
इस मौके पर वारसी लेडीज गारमेंट्स के मालिक अशरफ वारसी सहित अनवर अली, समद भाई, इस्लाम राना, ताहिर भाई, मुख़्तयार भाई, आसिफ वारसी, सूरज लाला, अजेंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version