24.1 C
New Delhi
Saturday, October 12, 2024

दढ़ियाल में चेयरमैन ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Must read

रामपुर (दढ़ियाल)

नगर सहित क्षेत्र के गांवो में स्कूल, कालेजों में प्रधान मंत्री के आह्वान पर सफाई अभियान चलाया गया। नगर में चेयरमैन खुर्शीद अहमद व ईओ विवेक गौड़ के नेतृत्व में श्रमदान कर सफाई व्यवस्था की और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान पर नगर में चेयरमैन खुर्शीद अहमद, अधिशासी अधिकारी विवेक गौड़ ने स्वच्छता अभियान चला झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। चेयरमैन ने अपने समर्थकों व नगरवासियों को अभियान के प्रति जागरुक कर लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर नगर को  स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

वहीं दूसरी ओर महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरकथल में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वछता अभियान सप्ताह’ के अंतर्गत कॉलेज में एनसीसी कैडेट ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया करके लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक श्री सुरेश सिंह चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाकर अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस दौरान नगर में चेयरमैन खुर्शीद अहमद, ईओ विवेक गौड़, सभासद शादाब अली, अमजद, हाजी इकबाल, हाजी अकबर अली, रहीस अहमद, प्रेमपाल, अजय कुमार आदि मौजूद रहे वहीं दूसरी ओर महाराजा  पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में प्रबंधक सुरेश सिंह, मदनपाल सिंह चौहान, प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र सिंह, एनसीसी के एएनओ प्रदीप कुमार, काजल, अर्पिता चौहान, अनुराधा, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article