भारी संख्या में मंदिर पहुंचे माता के भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
जनपद रामपुर के थाना मिलक खानम के पीपली वन में माता बाल सुंदरी बेहद पुराना मंदिर बना हुआ है। प्रत्येक शनिवार को माता बाल सुंदरी के इस प्रसिद्ध मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी लगातार किया जाता है। जहां पर आस पास के गांव सहित दूर दराज से माता के भक्त भारी संख्या में आकर पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं।
मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु मंदिर पर भंडारे का आयोजन करते हैं। शनिवार को स्वार पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने माता बाल सुंदरी के मंदिर पर पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन कराया। मंदिर पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान सीओ बिलासपुर रवि खोखर, स्वार कोतवाली प्रभारी कोमल सिंह, विवेक पवार, नितिन राठी, अंकुर कुंडू, मनीष मालिक, प्रशु चौधरी, निखिल चोरटी, राजन चौधरी, मोनिका, काजल, विपिन चालक आशीष राणा मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े- धूमधाम के साथ निकली श्री जी की रथ यात्रा