जनता के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर चर्चा की गई।
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
रामपुर स्वार.
ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने जनप्रतिनिधियों के साथ कोतवाली परिसर में बैठक आयोजित की। जिसमें जनता के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर चर्चा की गई।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी कोमल सिंह सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान सहित सभासद मौजूद रहे।
http://रीढ़ की हड्डी होता है देश का व्यापारी – उमेर अंसारी
गौरतलब हो की अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के लिए नगर व मौहल्लों के सभी मार्गों पर निगरानी के लिए जनता के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
सभी मार्गों पर निगरानी रहने से अपराधों व अपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही नगर व मौहल्लों की निगरानी भी आसानी से की जा सकेगी।
शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह के साथ ग्राम प्रधानों व सभासदों के साथ बैठक कर ऑपरेशन दृष्टि को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेश एवम निर्देशों से अवगत कराया। इस दौरान कोतवाली व मसवासी चौकी क्षेत्र से भारी संख्या में ग्राम प्रधान व सभासद शामिल रहे।