रिपोर्टर मोहम्मद फहीम
दढ़ियाल
नगर के एक मोहल्ले में नहाते समय पानी की मोटर में करंट उतर गया। करंट ने कुछ देर बाद युवक को दूर फेंक दिया। परिजनों की चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए। आनन फानन में परिजन निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। निजी चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर युवक को रेफर कर दिया। जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत की सूचना पाकर परिजनों का रोते-विलखते बुरा हाल था।
जानकारी अनुसार दढ़ियाल नगर के मोहल्ला इमामबाड़ा में मोहम्मद नबी पुत्र मोहम्मद नूर का परिवार रहता है। मोहम्मद नबी (34) राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे अपने घर पर ही मोटर से नहा रहा था। नहाते समय मोटर में करंट उतर आया। करंट ने युवक को पकड़ लिया और कुछ समय बाद दूर जा फेंका।
55 दिवसीय शिव महापुराण: शिव दरबार में 10 करोड़ दिव्य मंत्रों से हुई अतिदिव्य शिवलिंग की स्थापना
यह नजारा देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों ने आनन फानन में पहले तो युवक को पहले निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। निजी चिकित्सक ने युवक को देखकर हाथ खड़े कर लिए।
उसके बाद परिजन जिंदगी की आस में युवक को उत्तराखंड के काशीपुर ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि मृतक की दो पुत्री व एक पुत्र है। समाचार लिखे जाने तक युवक के शव को सुपुर्द ए खाक नहीं किया गया था।