सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
वरुण जैन रामपुर ब्यूरो
स्वार. चौकी क्षेत्र के गांव में तालाब किनारे बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रहमतगंज निवासी 60 वर्षीय रामनिवास पुत्र रघुवीर सिंह अपना फार्म हाउस पर सोते थे। शुक्रवार को फार्म हाउस से लगभग 100 मीटर दूर तालाब के किनारे रामनिवास का शव मिला। गांव के बुजुर्ग का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई।
55 दिवसीय शिव महापुराण: शिव दरबार में 10 करोड़ दिव्य मंत्रों से हुई अतिदिव्य शिवलिंग की स्थापना
जानकारी मिलते ही बुजुर्ग के परिजन मौके पर पहुंच गए। वही सूचना पर मसवासी चौकी प्रभारी अजय शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पंचनामा भरकर बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के बड़े बेटे ललित कुमार का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है लेकिन हां उनके पिताजी फार्म हाउस पर ही सोते थे। शुक्रवार को पिता रामनिवास का शव फार्म हाउस के पास बने तालाब के पास मिला है उनके कान से खून निकल रहा था। आशंका है कि उनकी हत्या कर शव को वहां तालाब पर डाला गया है। जिसकी पुलिस को तहरीर दी गई है।
फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु की सही जानकारी मिल सकेगी। रामनिवास की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।