परिजनों का कहना है कि मृतक नशे का आदी था।
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
रामपुर स्वार.
क्षेत्र के गांव बिजारखाता खानपुर उत्तरी संपर्क मार्ग पर स्थित नशे की हालत में तालाब में गिर कर युवक की मौत हो गई। तालाब में तैरती लाश को पुलिस ने बरामद कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताते चलें की बिजारखाता खानपुर उत्तरी संपर्क मार्ग पर गांव रज्जावाला खानपुर उत्तरी निवासी भूरा उम्र 23 पुत्र जगदीश चंद्र दो दिन से लापता था।
पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी करने व सीसीटीवी कैमरे तोड़कर कर्मचारियों को धमकाने के आरोपी गिरफ्तार
शनिवार की शाम पैदल गांव जाते समय नशे की हालत में तालाब में गिर गया और पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर राहगीरों ने तालाब के निकट स्थित एक खेत में उसका शव तैरता हुआ देखा तो जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि मृतक नशे का आदी था। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।https://twitter.com/dfn2023/status/1690730900521365504?t=XodNdDdkDse3bg56C7xV9g&s=19