24.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

तहसील दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी जनता की शिकायतें

Must read

संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

वरुण जैन ब्यूरो रामपुर

स्वार. तहसील के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 51 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, कुछ जमीनी विवादों से जुड़े गंभीर प्रकृति के मामलों का जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम को तत्काल मौके पर जाकर समाधान कराने के लिए निर्देशित किया।

मसवासी में बजरंग दल ने अखंड भारत संकल्प दिवस का किया आयोजन

राशन और पेंशन सहित विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संपूर्ण समाधान दिवस के साथ-साथ आईजीआरएस एवं जनता दर्शन के दौरान प्राप्त होने वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए समाधान करें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण न करने पर उपजिलाधिकारी सदर, बिलासपुर, स्वार, शाहबाद, टाण्डा एवं मिलक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, तहसीलदार शाहबाद, अधिशासी अभियन्ता खण्ड-3 विद्युत एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों का माह अगस्त 2023 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने के निर्देश दिये हैं।

https://twitter.com/dfn2023/status/1692573976747454503?t=70Ch2qoNcxMeD8jZOFgntQ&s=19

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article