वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ अजय प्रकाश दीक्षित ने शिक्षा का महत्व समझाया
रामपुर स्वार. शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा के महत्व को दर्शाते कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वार क्षेत्र के उपनगर मसवासी स्थित सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों के माध्यम से साक्षरता के महत्त्व को बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय प्रकाश दीक्षित ने कहा कि साक्षरता किसी श्री राष्ट्र के विकास के लिए एक महत्त्वपूर्ण सम्पत्ति है। एक उच्च साक्षरता दर यह बताने के लिए काफी है कि वह देश कितना काबिल है।
भारतीय अटल सेवा के जिलाध्यक्ष ने कान्हा गौशाला में पशुओं को खिलाए फल
इस अवसर पर श्री शिशुपाल सिंह, सूरज सिंह डॉ. योगेश चन्द्र परगाई, श्रीमती करुणा चौहान, श्रीमती निर्मल कौर आदि उपस्थित रहे।