बिजली घर से जुड़े नगर सहित के 40 गांवो की बिजली सुचारू नहीं हो सकी
रिपोर्टर मोहम्मद फहीम
टांडा बिजली घर से दढ़ियाल बिजलीघर को आ रही 33 हजार की लाइन में फाल्ट के चलते रविवार की सुबह 5 बजे गुल हुई बिजली रविवार की देर शाम तक भी नहीं आ सकी। करीब 12 घंटे के बाद भी नगर सहित क्षेत्र के 40 गांवों को बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकी। बिजली के गुल हो जाने के बाद बारिश शुरू हो गई।
रविवार की सुबह पांच बजे से शुरू हुई बारिश शाम तक पूरे दिन रुक-रुक कर होती रही। बारिश होने के कारण रविवार शाम करीब 6 बजे तक दढ़ियाल बिजली घर से जुड़े नगर सहित के 40 गांवो की बिजली सुचारू नहीं हो सकी। दढ़ियाल बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता विजय सिंह का कहना है, कि टांडा बिजली घर से दढ़ियाल बिजली घर के लिए जो बिजली लाइन आ रही है।
उस लाइन में कई जगह पेड़ 33 हजार की लाइन पर टकराने के कारण फाल्ट आ जाने से दढ़ियाल बिजली घर से जुड़े गांवों की बिजली ठप हो गई। टांडा से दढ़ियाल बिजली घर के लिए आ रही लाइन के फाल्ट को बारिश में भी सही करने के लिए लाइनमैन लगे हुए है। बारिश के कारण दिक्कत आ रही है।
बिजली घर से जुड़े गांवों की लाइनों में बारिश के कारण फाल्ट आ जाने की वजह से गांवों के फी फीडर नहीं लग पा रहे हैं।लाइन में फाल्ट होने के कारण नगर सहित क्षेत्र के गांव रामपुर धम्मन,अकबराबाद,सूरजपुर, जमालगांज,माझा फार्म, चौखांडी, खांडी खेड़ा, भाटी खेड़ा, मेवला कलां, मेवला फार्म, लोदीपुर नायक, कुंडेसरा, भाऊपूरा, सिरका रूपापुर जटपुरा नारायणपुर मुबाना आदि सहित 40 गांवों की बिजली ठप होने के कारण लोगों को मोबाइल फोन ठप हो गए।
जिन्हें चार्ज करने के लिए लोगो को काफी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि बिजली न मिलने के कारण ग्रामीणों के इनवर्टर भी जवाब दे गए। ध्यान रहे की शनिवार को भी 15 घंटे बिजली गुल रही थी शनिवार को दोपहर बाद 3 बजे बिजली आने पर लोगो ने राहत की सांस ली थी । रविवार की सुबह 5:बजे फिर से बिजली गुल हो गई।