24.1 C
New Delhi
Saturday, October 12, 2024

समस्याओं को लेकर त्रिवेणी चीनी मिल में डी जीएम से मिले किसान

Must read

डीजीएम को बिभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

मोहम्मद फहीम रिपोर्टर

दढ़ियाल,,
शनिवार को नगर सहित क्षेत्र गांवो के किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर त्रिवेणी शुगर मिल में डीजीएम संजय त्यागी से मिले। डीजीएम को बिभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

शनिवार को लगभग 11:00 बजे त्रिवेणी शुगर मिल पर नगर सहित क्षेत्र के गांवो के किसान इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह के नेतृत्व में किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर त्रिवेणी शुगर मिल के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह से मिलने के लिए गए थे। प्रबंधक के बाहर होने के कारण डीजीएम संजय त्यागी से मिले।

त्रिवेणी शुगर मिल में डीजीएम संजय त्यागी से वार्ता करते किसान।

किसानों ने हाडे से संबंधित आने वाली समस्याओं को लेकर अवगत कराया। क्षेत्रीय किसानों का गाना 70% खरीदा जाए, जबकि बाहर के किसानों का गन्ना 30% खरीदा जाए। शिफ्ट से पहले आकर भीड़ लगने वाले किसानों की ट्राली लाइन में न खड़ी कर किसी अन्य स्थान पर खड़े करने की व्यवस्था की जाए। टोकन जारी होने के बाद अंदर की सभी लाइनो में ट्राली खड़ी कर दी जाती है जिससे आने-जाने में परेशानी होती है इसलिए दो लाइन खाली रखने की व्यवस्था की जाए।
सेंटर वार्ड में गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण कीचड़ भरी रहती है दोनों बॉर्ड को ऊंचा करने की व्यवस्था की जाने आदि मांगों को लेकर किसान त्रिवेणी शुगर मिल के डीजीएम संजय त्यागी से वार्ता कर एक पत्र सौंपा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, जिला सचिव चौधरी अजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बलविंदर सिंह, पूर्व तहसील अध्यक्ष साबिर अली, स्वार नगर अध्यक्ष जजबीर सिंह, मुनव्वर अली ,चौधरी राजपाल सिंह, निशान सिंह,हरदीप सिंह आदि सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article