वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. क्षेत्र के गांव बिजारखाता में एक दुकान पर चोरी कर रहे युवक को दुकान स्वामी ने ग्रामीणों संग मिलकर पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद युवक के माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया।
क्षेत्र के गांव बिजारखाता में बाजपुर मार्ग पर गुप्ता धर्म कांटे के पास ट्रक मिस्त्री तेज सिंह की वर्कशाप है। गुरुवार को मिस्त्री ट्रक में काम कर रहा था। इसी दौरान एक युवक वर्कशाप में घुस गया और कमानी के पट्टों को चोरी कर ले जाने लगा। चोरी कर समान ले जाते हुए वर्कशाप मिस्त्री की नजर पड़ी तो उड़ने चोर चोर कहकर शोर मचा दिया। जिसपर आसपास मौजूद अन्य दुकानदारों व ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। जिसके बाद चोरी कर रहे युवक द्वारा माफी मांगने के बाद ग्रामीणों ने बिना पुलिस कार्रवाई के उसे छोड़ दिया। मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। वहीं मामला क्षेत्र की चर्चाओं में छाया हुआ है।