स्वार. नगर सहित पूरे क्षेत्र के में शिव मन्दिर से गणेश विर्सजन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयीं। इस दौरान भक्तो ने रंग गुलाल खेला और गणपति बप्पा मोरया के जमकर उदधोष लगायें।
गुरुवार को नगर सहित क्षेत्र के बिजारखाता, मसवासी, बिजारखाता, भूबरा, चाऊपुरा मौहल्ले में भारी सख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए जहां से गणेश जी की आरती के बाद उनकी प्रतिमा को विर्सजन के लिए लेकर जाया गया। इस दौरान महिला पुरूष बच्चों ने जमकर रंग गुलाल खेला, और जमकर गणपति बप्पा मोरया के उदधोष लगायें।
गणेश विर्सजन यात्रा नगर के मुख्य मार्गो पर धूमतें हुए घोसीपुरा पट्टीकला कोसी नदी घाट पर पहुंची। जहाॅ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना भजन कीर्तन कर गणेश प्रतिमा को कोसी नदी में विर्सजित किया। जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। विर्सजन के दौरान कमेटी के अक्षय गुप्ता, वीर सिंह रावत, प्रिंस गुप्ता, निक्की गुप्ता, सूरज मौर्य, पुनीत चंद्र, योगेश दिवाकर, दीपक रावत, अमित चंद्रा, रोहित कश्यप, मनोज मौर्य, चमन मौर्य, धर्मेंद्र दिवाकर, सोनू ,सहित महिलाएं, पुरुष, बच्चें मौजूद रहें।
इसे भी पढ़े- दढ़ियाल में शान ओ शौकत के साथ निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी