मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के दिए निर्देश
रामपुर (ब्यूरो)
वरुण जैन
रामपुर स्वार.
मोहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
किसी चलते सीओ व कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ नगर सहित क्षेत्र के कई गांव में पैदल मार्च निकाला।
इसके साथ ही ताजियेदारों को शांतिपूर्ण तरीके से ताजिये निकालने के निर्देश दिए।
मोहर्रम के त्योहार पर किसी भी तरह की गड़बड़ी न फैलने पाए जिसको लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सजग हो गया है।
पुलिस के अधिकारियों द्वारा ताजियेदारों को शासन द्वारा निर्धारित ऊंचाई रखने के नियमो की भी जानकारी दे दी गई है।
दरअसल पुलिस प्रशासन मोहर्रम के त्योहार पर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देना चाहता है। जिसको लेकर शुक्रवार को सीओ ओंकारनाथ शर्मा कोतवाली प्रभारी कोमल सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर सहित, क्षेत्र के गांव नरपतनगर, दूंदावाला, बूढ़ी दढ़ियाल, धनपुर शाहदरा, मिलक काजी में फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ओंकारनाथ शर्मा व कोतवाली प्रभारी कोमल सिंह ने क्षेत्रवासियों से मोहर्रम के त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मानने की अपील की है।
https://digitalfocusnews.com/mla-shafiq-ahmed-ansari-inspected-the-municipality/https://en.m.wikipedia.org/wiki/Rampur,_Uttar_Pradesh