दढ़ियाल में रैली निकालते एम आर एस मॉडर्न पब्लिक एकेडमी के छात्र-छात्राएं।
मोहम्मद फहीम रिपोर्टर
दढ़ियाल,,,
नगर सहित क्षेत्र के गांवों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । स्कूल कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर छात्र छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया वही कुछ स्कूल कालेजों में छात्र छात्राओं ने रैली निकाली।
मंगलवार को नगर सहित क्षेत्र के गांवो के स्कूल कॉलेज में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व भवनों पर शान के साथ तिरंगा फहराया गया।
सिंह मिनरल स्टोन क्रेशर पर धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर सभी का मन मोह लिया। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्रामीणों का मन अपनी और आकर्षित कर लिया।
गांधी इंटर कॉलेज में प्रबंधक युवराज सिंह चौहान, ग्लोबल इंटर कॉलेज में प्रबंधक शिशुपाल सिंह चौहान, ग्लोबल डिग्री कॉलेज में प्रबंधक को योगेश कुमार चौहान,जनता डिग्री कॉलेज में प्रबंधक यशपाल सिंह चौहान, जनता इंटर कालेज में श्रीपाल सिंह चौहान, आरपी उच्च मध्मिक विद्यालय में राजपाल सिंह चौहान, पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी राकेश कुमार,नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष खुर्शीद अहमद व ईओ विवेक गौड़ , एम आर एस मार्डन पब्लिक एकेडमी में मोहम्मद युनूस ,मदरसा फैजुल इस्लाम में कारी शाहिद ,मदरसा इस्लामिया अरबिया खाजिनुल उलूम में नायब तहसीलदार अमित कुमार व चेयरमैन खुर्शीद अहमद ने ध्वज रोहण किया।
मदरसा इस्लामिया अरबिया खाजिनुल उलूम में तिरंगा फहराने के बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में मदरसे के हजारों बच्चो व ग्रामीण मौजूद रहे।
https://twitter.com/dfn2023/status/1690281775627632640?t=EmI7QhDb3bT19jkKupqgQg&s=19