संभल।
जिला संभल तहसील गुन्नौर के पुलिस चौकी वाली गली में एक मकान पर लेंटर को टंगे लगभग एक साल से भी ज्यादा हो चुका है। जिससे यह लेंटर कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को भी चेताया गया है लेकिन अभी तक, इस लेंटर की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
लोगों का कहना है कि लेंटर को टंगे एक वर्ष से अधिक हो चुका है, इसके नीचे 10-12 फुट गहरीन नीम खोदी गई है जिससे प्रतीत होता है कि इस मकान में बेसमेंट बनाने की भी तैयारी की जा रही है। मुख्य सड़क एवं मकान के बराबर बेसमेंट बनान उचित नहीं है। यहीं नहीं सड़क का अतिक्रमण भी इस मकान को बनाने वाले ने किया हुआ है। यहां के निवासियों ने बताया कि इसके बराबर से निकलने वाली गली को बंद करके बीचों-बीच सड़क तोड़ कर बिना अनुमति के नाली निकाली गई है।
मकान में लेंटर के इतने समय से टंगे रहने से यह एक जन समस्या बन गई है। अगर यह लेंटर गिरा तो यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए जान का खतरा बन सकता है। लोगों का कहना है कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को काफी बार शिकायत दी गई है लेकिन वह अभी तक मौन बने हुए हैं। इस मकान को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि यह मकान बड़ी घटना को दावत दे सकता है।