वृक्षारोपण के माध्यम से भूजल संरक्षण एवं प्राकृतिक धरोहर सुरक्षा का संदेश दिया
Reporter- Varun Jain Rampur
सार
रामपुर स्वार
वृक्षारोपण के माध्यम से भूजल संरक्षण एवं प्राकृतिक धरोहर सुरक्षा का दिया। स्वार क्षेत्र की नगर पंचायत मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कालेज में पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विस्तार से
सर्वहितकारी इंटर कालेज में पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे अपने क्षेत्र के साथ ही प्रदेश एवं देश को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का संदेश दिया।
शनिवार को उपनगर मसवासी के सर्वहितकारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा.अजय प्रकाश दीक्षित के निर्देशानुसार विद्यालय में शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं ने भूजल एवं पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ प्रकृति प्रेम पर चर्चा के साथ उन्हें समझाया कि पौधे हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण है।
छात्रों-छात्राओं को समझाते उन्हें अपने-अपने घरों पर एक या दो पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों के साथ ही शिक्षकों ने भी कार्यक्रम को खूब पसंद किया। इस अवसर पर शिशुपाल सिंह, सूरज सिंह, डा. योगेश चंद्र परगाई, देवेंद्र कुमार , गणेश दत्त जोशी सहित समस्त आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
https://www.nelda.org.in/why-every-day-should-be-a-tree-plantation-day-importance-of-planting-trees/https://digitalfocusnews.com/parents-may-have-to-pay-a-heavy-price-for-these-5-wrong-habits-of-children/