त्वरित योजना अंतर्गत 40 विकास कार्यों सहित रोडवेज बस अड्डे व पुलों के निर्माण की रखी मांग
स्वार. विधायक शफीक अहमद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट वार्ता की।
छह सूत्री मांग पत्र सौंपा
इस दौरान विधायक शफीक अहमद अंसारी ने त्वरित योजना के अंतर्गत 40 विकास कार्य समेत रोडवेज और पुलों का निर्माण कार्य कराने का आग्रह किया।
सोमवार को विधायक शफीक अहमद अंसारी ने लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित आवास पर सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट वार्ता की।
इस दौरान विधायक ने स्वार टांडा क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर चर्चा की ओर 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, मांग पत्र में विधायक ने त्वरित विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र में 40 विकास कार्यों की मंजूरी एवं बजट स्वीकृत करने का आग्रह किया इसके अलावा नगर स्थित राजस्व विभाग की खाली पड़ी भूमि पर शॉपिंग काम्प्लेक्स, पार्किंग तथा अस्पताल बनवाने, स्वार सीएससी का उच्चीकरण कराने, स्वार और टांडा में रोडवेज बस अड्डा बनवाने का भी आग्रह किया।
इसे भी पढ़ें उमरा करने गई महिला की सऊदी अरब में मौत, कोहराम https://twitter.com/dfn2023/status/1699684750083215689?t=pm7cSZS2bGxrX0NOqrc7RA&s=19