Home धर्म दढ़ियाल में शान ओ शौकत के साथ निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

दढ़ियाल में शान ओ शौकत के साथ निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

0

दढ़ियाल

नगर सहित क्षेत्र के गांवो में जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस शान ओ शौकत के साथ निकाला गया। नगर में जगह जगह शीर नी तकसीम की गई। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। नगर में 12 रविउल अव्वल पर जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस का आगाज मदरसा फैजुल इस्लाम से सुबह 7 बजे निकाला गया।

जुलूस नगर के मोहल्ला दर्गा, इमामबाड़ा, सप्ताहिक बाज़ार, हबीबनगर होते हुए काशीपुर मार्ग पर पहुंचा। काशीपुर मार्ग से बाजपुर मार्ग पर होते हुए मोहल्ला पड़ाव पहुंचा। मोहल्ला पड़ाव में शहर इमाम मौलाना सलीम अंसारी ने तकरीर की। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग चल रहे थे।

जुलूस में पत्ती पत्ती फूल फूल, या रसूल या रसूल। सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा। नवी का दामन नहीं छोड़ेंगे आदि इस्लामी नारे लगाते हुए चल रहे थे। बाद में साप्ताहिक बाजार में शहर इमाम मौलाना सलीम अंसारी ने मुल्क में अमन, चैन,भाईचारे, बीमारो के लिए शिफा, बेरोजगारों के लिए रोजगार, बेनमाजियो के नमाज, बे उलादो के उलाद के लिए दुआ कराई। दुआ में हजारों हाथ उठे।

इस दौरान शहर इमाम मौलाना सलीम अंसारी, कारी शाहिद, हाफिज जफर, हाफिज वाहिद, मास्टर फहीम, हाफिज अकबर अली, इकराम अंसारी आदि सहित हजारों लोग शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के साथ पुलिस फोर्स चल रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version