25.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक कार्यसमिति बैठक का आयोजन

Must read

क्षेत्र गांव कुंडेसरा के कमपोजिट विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।

रिपोर्टर – मोहम्मद फहीम, दढ़ियाल

क्षेत्र गांव कुंडेसरा के कमपोजिट विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण आधीन विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाए। तथा विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश प्रतिकार अवकाश दिया जाए प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति एवं तैनाती की जाए साथ ही अंतर्जनपदीय एवं अंतजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त समाप्त की जाए।माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित कॉलेजों के समान ही परिषदीय विद्यालय का समय प्रातः साढ़े सात बजे से अपराहन साढ़े बारह बजे तक किया जाए।ऑनलाइन कार्यों के लिए शिक्षक को बाध्य ना किया जाए तथाबी एड एवं योग्यता धारी आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए, एवं प्रत्येक विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त किया जाए। बैठक की अध्यक्षता साईदुज्जफर रहमानी एवं संचालन नफासत अली द्वारा किया गया। बैठक को ब्लॉक मंत्री मोहम्मद तनवीर,सईद सागर अरविंद त्यागी, राकेश वर्मा, गौरव कुमार,गोविंद सिंह,सपना विश्नोई आदि अध्यापकों द्वारा संबोधित किया गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश कुमार , धरमवीर सिंह,फैसल सुहेब, मोहम्मद खालिद, संतरा रानी, पूजा चौहान, महिपाल सिंह, विकास गौतम, रिंकू सिंह आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article