28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने जीवन रक्षा व सड़क सुरक्षा का दिया सन्देश

Must read

यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को सड़क सुरक्षा का पढ़ाया पाठ

Reprter – Varun Jain Rampur

रामपुर,स्वार.

यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को सड़क सुरक्षा का पढ़ाया पाठ
उ.प्र. सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” अभिमान के तहत सोमवार को क्षेत्र की नगर पंचायत मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय प्रकाश दीक्षित के निर्देशानुसार मसवासी चौकी प्रभारी आजम शर्मा के सहयोग से शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र – छात्राओं ने राहगीरों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। इस दौरान जो लोग बाईक पर बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे, उन्हें फूल देकर यह समझने की कोशिश कर बताए कि हेलमेट हमारे जीवन के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अजय प्रकाश दिक्षित ने बताया की सड़क हादसों को कम करने के साथ ही सावधान और सुरक्षित होने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इसलिये सभी को सख्ती से सड़क यातायात, लाईटों के सभी नियमों, नियंत्रको और चिन्हों का अनुसरण करना चाहिये। इस अवसर पर पुलिस चौकी के हेड कास्टेबल प्रदीप कुमार, आबिद अली तथा विद्यालय की ओर से शिशुपाल सिंह, सूरज सिंह, विपिन चौहान, देवेन्द्र कुमार वर्मा, एवं श्रीमती गुरपिंदर आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहें।

https://digitalfocusnews.com/message-given-for-groundwater-conservation-and-natural-heritage-protection-through-tree-plantation/

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article