22.1 C
New Delhi
Saturday, October 12, 2024

बच्चों की ये 5 गलत आदतें पैरेंट्स को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

Must read

आज कल की इस Digital दुनियाँ में बच्चों की ये 5 गलत आदतें जिनकी उम्र 5 साल से कम होउनके लिए बेहद जरूरी

आज कल की इस Digital दुनियाँ में बच्चों की ये 5 गलत आदतें जिनकी उम्र 5 साल से कम हो उनके साथ छोटी सी खुशी के लिए हम कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं, जिसके अंजाम बाद में भुगतना पड़ता है।

1- जब हमारा छोटा बच्चे को किसी कारण कहीं चोट लग जाती है, तब बच्चा रोता है। उस समय हम अपने बच्चे को शांत कराने के लिए उस वस्तु को मारते हैं कि हमारे बेबी को इसने चोट पहुँचा दी मम्मा इसकी पिटाई करेगी और उस समय वो बच्चा शांत हो जाता है जब आप उस चीज को चोट पहुँचाते हैं। इससे बच्चे को आपने उस समय तो शांत कर दिया परन्तु बच्चे के दिमाक में save हो गया की जब कोई हमें चोट पहुंचाए तो उसको मारना है। इससे होता यह है कि आपका बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होगा वो आप पर हाथ उठाने लगेगा जब आप किसी बात पर उसको डाँटते हैं तब जिससे वह जिद्दी हो जायेगा और आपको परेसानी होने लगेगी। इसलिए बच्चे के साथ आप ज्यादा react न करें आपको दिक्कत होगी।
2- छोटे बच्चे अक्सर रोते हैं तो माता पिता उसको चुप कराने के लिए उसको मोबाइल में वीडियो दिखाने लगते हैं और बच्चा शांत हो जाता है। उसके बाद धीरे – धीरे बच्चे को खाना खाने दूध पीने के समय मोबाइल देखने की आदत लग जाती है। इससे बच्चा शांत रहता है माँ भी अपना काम करने में लग जाती है की बच्चा अभी मोबाइल देख रहा है तब तक कुछ काम कर लेते हैं। परन्तु ये जब बच्चा बड़ा होने लगता है तो आप उसको पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते हैं या उसको कुछ भी करने के लिए कहते है तब वो आपकी नहीं सुनेगा उस समय आपको दिक्कत होगी और आप बोलेंगे की अब इसकी आदत कैसे छूटे। इसलिए आप बच्चों के साथ समय बिताओ जिससे आपके बच्चे को इन गलत आदत से छुटकारा मिल सकता है। इसलिए बच्चे को मोबाइल से दूर रखें।
3- जब बच्चे की उम्र 2-3 के बीच में होती है तो उस समय एक और गलत आदत पड़ जाती हो जो माता पिता अक्सर बच्चे के साथ कर देते हैं। जब आपका बच्चा बड़ा होने लगता है तब आप उसको लालच देने लगते हैं कि बेटा या बेटी तुम खाना खा लो तब मम्मा आपको चॉकलेट देगी। आप पढ़ाई कर लो तो पापा आपको गिफ्ट ले कर आयेंगे। इस तरह आप बच्चे को बोल कर समझाने लगते है इससे बच्चे के दिमाक में वो चीज सेव हो जाती है जिससे की आप उससे कुछ भी करने के लिए बोलोगे तब उसको उसके लिए कुछ न कुछ चाहिए। तब बच्चा चीजें छुपाने लगता है और वो सोचता है की मैं ये वस्तु तभी दूँगा जब आप उसको कुछ ला कर दोगे। इससे वह जिद करने लगता और और आप परेशान हो कर उसको मारने लगते है तो इस तरह की बच्चे की कभी आदत न डालें।
4- छोटे बच्चों को चिप्स, कुरकुरे आदि चीजें खिलाने की बिल्कुल भी आदत न डालें इससे आपका बच्चा जल्दी खाना खाना नहीं सीख पायेगा। वह चाहेगा की आप उसको इस तरह की चीजें ला कर दें। लेकिन बच्चे को ग्रोथ करने के लिए शरीर में ताकत लाने के लिए रोटी खाना बहुत जरूरी है। चिप्स कुरकुरे बच्चे के स्वस्थ के लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए बच्चों को बाहर के खाने की आदत बिल्कुल न डालें।
5 – आज कल के मॉडर्न जमाने में माँ अपने बच्चे को डाइपर पहनाना ज्यादा पसन्द करती हैं। हम इस बात को नहीं कह रहे की आप बिलकुल मत पहनाओ परन्तु हमेशा मत पहनाओ। यह हम इसलिए बात रहें हैं कि जब हम 24 घंटे बच्चे को डाइपर पहना कर रखते हैं तो बच्चे पोट्टी करना जल्दी नहीं सीख पाते हैं। इसलिए बच्चे को केवल रात में सोते समय ही डाइपर पहनाएँ और दिन में उसे पेशाव और पोट्टी करना सिखा सकते हैं। जिस तरह से गाँव की पुरानी महिलायें कराती थी।

https://www.indiaparenting.com/10-bad-habits-in-kids-which-you-must-break.htm

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article