पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
मोहम्मद फहीम की रिपोर्ट,
टांडा/रामपुर
थाना टांडा क्षेत्र में शनिवार की रात पीआरडी जवान की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किये जाने का मामला सामने आया है।हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने गांव निवासी महिला व उसके सगे जीजा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
थाना टांडा क्षेत्र के गांव मिलक नारायणपुर निवासी महेश सिंह (50) पुत्र कुंवर सिंह स्वार कोतवाली में पीआरडी जवान के तौर पर तैनात थे। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह खाना खाकर घर से अपने खेत की तरफ टहलने गए थे। काफी देर बाद तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उन्हें फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ।
जिससे परिजनों को चिंता हुई और वह उन्हें ढूंढने जंगल की ओर निकल पड़े। गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पीपली नायक जाने वाले रास्ते पर उनका शव पड़ा मिला।उनका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। पीआरडी जवान का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
समस्याओं को लेकर त्रिवेणी चीनी मिल में डी जीएम से मिले किसान
सूचना पर चौकी दढ़ियाल और कोतवाली टांडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ समय बाद सीओ टांडा ओमकारनाथ शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह तथा फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।
मृतक के पुत्र मोहित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तहरीर में कहा गया है कि उसके पिता महेश तथा गांव निवासी महिला लज्जावती के बीच आपस में मधुर सम्बन्ध थे। इसी के चलते लज्जावती का सगा जीजा दिनेश उसके पिता से रंजिस रखने लगा था और कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी। कुछ दिन पहले से मेरे पिता से लज्जावती के सम्बन्ध खराब हो गये थे तथा लज्जावती के अपने जीजा दिनेश से सम्बन्ध हो गये थे। दिनेश सिंह मेरे पिता से पहले से रंजिस मानता था।
शनिवार की शाम साढ़े सात बजे महेश सिंह खाना खाकर रोज की भांति अपने खेत की तरफ टहलने गये थे। जब काफी देर तक वापस नही आये तो उसके पुत्र मोहित और रोहित रात नो बजे के लगभग अपने खेत की तरफ उन्हें देखने जा रहे थे, तो रास्ते में खेत की तरफ से गांव के दिनेश पुत्र मदन सिंह तथा लज्जावती पत्नी देवन्दर सिंह आते हुये मिले।
जब हम दोनो भाई कूछ आगे बढ़े तो देखा कि पिता जी सड़क पर पड़े थे। नजदीक से टार्च की रोशनी से देखा तो उनके सिर पर गम्भीर चोटें थीं जिनसे खून बह रहा था। उन्हें हिलाकर देखा तो वह मरे पड़े थे। हमारे पिता को दिनेश तथा लज्जावती ने मिलकर बेरहमी से जान से मार दिया है।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ ओमकारनाथ शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गयी है। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है।https://twitter.com/dfn2023/status/1693657476988911616?t=GE7hC2IA2hKBvIoNKXDoQw&s=19