24.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए वन्य जीवों की सुरक्षा आवश्यक है, मुजाहिद हुसैन

Must read

बढ़ियाल
क्षेत्र के गांव सरकथल में स्थित महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को वन विभाग की ओर से ‘वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र शुभम कुमार ने प्रथम स्थान, छात्रा कीर्ति चंद्रा ने द्वितीय स्थान तथा साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मुजाहिद हुसैन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए वन्य प्राणियों की सुरक्षा अत्यंत ही आवश्यक है। जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहे। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि पृथ्वी पर मानव जीवन की कल्पना करने के साथ-साथ वन्य प्राणियों की सुरक्षा और उनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

क्योंकि उनको भी पृथ्वी पर अपना जीवन जीने का अधिकार है। इस दौरान वन दरोगा संतोष कुमार, शील कुमार, छत्रपाल सिंह, गोपाल सिंह चौहान, प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र सिंह, डॉ विष्णु दत्त शर्मा, प्रदीप कुमार, साजिद अली अंसारी, हरिओम, नेमपाल सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह, विपिन चौहान आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article