28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

Rampur : गर्मी से मिली राहत, दढ़ियाल में जमकर बरसे बादल

Must read

नगर में रविवार को करीब दो घंटे मूसलाधार बारिश से नगर जलमग्न हो गया।

दढ़ियाल(रामपुर)
मोहम्मद फ़हीम की रिपोर्ट।

नगर के निचले हिस्सों में पानी ही पानी हो गया। घरों व दुकानों में बारिश का पानी भरने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अच्छी बर्षा होने से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिल गई।

नगर में बारिश का आनंद लेते हुए युवा

पिछले चार-पांच दिन से उमस भरी गर्मी से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया था। गर्मी के कारण ग्रामीणों को न तो दिन में चैन था और न ही रात में सकून मिल रहा था। रविवार को सुबह से ही आसमान से तेज धूप निकल रही थी।
अचानक नो बजे आसमान में बादल मंडराने लगे और कुछ ही देर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से जहां ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर नगर के निचले हिस्सों में पानी ही पानी हो गया जिस कारण नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांधी इंटर कॉलेज, सहकारी समिति ,मोहल्ला बाजार, गड्ढा कॉलोनी ,मोहल्ला बाहर वाला, मोहल्ला भरतपुर आदि मोहल्लों में पानी ही पानी नजर आ रहा था।

रामपुर : ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत सीओ अनुज चौधरी ने कोतवाली में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की
मूसलाधार बारिश होने से नगर के निचले हिस्सों में बारिश का पानी भर गया। वहीं घरों व दुकानों में बारिश का पानी भरने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी ओर मूसलाधार बारिश में नगर पंचायत के कर्मचारी जेसीबी मशीन से नालों की सफाई कर रहे थे।http://MeteoTrend.com https://hi.meteotrend.com › rampur 5 दिनों के लिए रामपुर में मौसम

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article