वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार
क्षेत्र के उप-नगर मसवासी चौकी क्षेत्र के आंबेडकर पार्क में किसी व्यक्ति ने मांस की हड्डियां फेक दी।
सुबह जब मौहल्ले के लोगों ने नजारा देखा तो हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर तत्काल पहुंची चौकी पुलिस ने लोगों को शांत किया। जिसके बाद पार्क में पड़ी हड्डियों को हटवा दिया।
गौरतलब हो की उपनगर मसवासी चौकी के मौहल्ला चाऊपुरा में आंबेडकर पार्क बना हुआ है। मंगलवार रात के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मांस खाकर उसकी हड्डियां फेंक दीं।
सुबह जब मौहल्ले के लोगों ने नजारा देखा तो दंग रह गए। आंबेडकर पार्क में हड्डियां फेकने से नाराज लोगों हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना जब चौकी प्रभारी अजय शर्मा को मिली तो वे पुलिस बल के साथ तत्काल आंबेडकर पार्क पहुंच गए।
चौकी पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। जिसके बाद चौकी पुलिस ने पार्क में पड़ी हड्डियों को कचरा गाड़ी में भरवाकर फिंकवा दिया।