काफी समय से ट्रक ड्राइवर हृदयाघात रोग से पीड़ित बताया जा रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया साथ ही परिजनों को सूचित किया।
वरुण जैन, रामपुर ब्यूरो।
स्वार, रामपुर
क्षेत्र के गांव पट्टी कलां गैस प्लांट के लिए गैस वाहन चालक की अचानक तबियत बिगड़ गई।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक हृदयाघात की बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना पहुंचा दे दी है। गौरतलब हो कि राजस्थान के बीघना जाट अलवर निवासी नरेश कुमार पुत्र अमर सिंह पट्टी कलां स्थित गैस प्लांट के लिए गैस वाहन चलाता था।
बीते कई दिनों से चालक नरेश कुमार की तबियत खराब चल रही थी।
साथी वाहन चालकों के अनुसार नरेश कुमार हृदयाघात बिमारी से पीड़ित था।
सोमवार रात को नरेश ने तबियत खराब होने के जिक्र भी किया था। जिसपर साथी चालक दवाई लेने की सलाह देकर चले गए।
इसी दौरान देर रात हुए हृदयाघात के चलते नरेश कुमार की मौत हो गई। सुबह सबेरे जब अन्य चालकों ने नरेश कुमार को मृत देखा तो उनके होश उड़ गए।
मोहर्रम के मद्देनजर सीओ व कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च
आनन फानन ने मसवासी चौकी पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
AbhiBus https://www.abhibus.com › hrtc-ra… HRTC Rampur to Dharamshala Bus Booking: Timings, Fares