योग प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
रिपोर्टर – मोहम्मद फहीम
दढ़ियाल (रामपुर)
क्षेत्र के गांव नारायणपुर में स्थित ग्लोबल पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षण शिविर का कालेज अध्यक्ष शिशुपाल सिंह चौहान ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
क्षेत्र के गांव नारायणपुर में स्थित ग्लोबल पीजी कॉलेज में सोमवार को त्रिमासिक निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का कॉलेज अध्यक्ष शिशुपाल सिंह चौहान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।
कालेज प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है।
रामपुर : ट्रक ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने से मौत
योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। योग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में पैंतीस छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । इस दौरान कॉलेज अध्यक्ष शिशुपाल सिंह चौहान, प्राचार्य डॉ एस पी शर्मा, योगाचार्य सोनू कुमार, निदेशक विनय श्रीवास्तव, महेंद्र पाठक, शुभम वर्मा, हिमांशु गुप्ता, मुनेश कुमार चौहान, जितेंद्र सिंह, नवल किशोर, कंचन यादव आदि मौजूद रहे।